Saturday, January 17

अक्षय कुमार ने हेराफेरी 3 में काम नहीं करने की बतायी वजह

अक्षय कुमार ने हेराफेरी 3 में काम नहीं करने की बतायी वजह


बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हेराफेरी 3 में काम नहीं करने की वजह बतायी है। हेरा फेरी फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में शामिल है। हेराफेरी और फिर हेराफेरी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने काम किया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। लंबे समय से फैंस तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन को फाइनल किया गया है। अक्षय कुमार ने बताया, ह्लमैं हेरा फेरीह्ण का हिस्सा रहा हूं है। इससे लोगों की यादें जुड़ी हैं और मेरे पास भी इसकी अच्छी यादें हैं। लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने तीसरा भाग नहीं बनाया, मुझे फिल्म आफर की गई थी लेकिन स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। इसलिए मैं फिल्म हेराफेरी 3 से बाहर हो गया।

अक्षय कुमार और राम चरण ने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाना पर किया डांस
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रामचरण ने सुपरहिट गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ पर डांस किया है। अक्षय कुमार और रामचरण ने ह्यमोहरा' फिल्म के सुपरहिट गाने ह्यतू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर डांस किया है। मोहरा का यह गाना अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। अक्षय कुमार और राम चरण ने इस गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखाए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय और रामचरण का स्टाइल और स्वैग देखते ही बन रहा है, जहां अक्षय कुमार ब्लैक तो वहीं राम चरण ब्राउन कलर के सूट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *