Sunday, January 18

दिव्या अग्रवाल का गाना रेशम का रुमाल रिलीज

दिव्या अग्रवाल का गाना रेशम का रुमाल रिलीज


अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल का नया गाना रेशम का रुमाल रिलीज हो गया है। दिव्या अग्रवाल ने कहा, गाना रेशम का रूमाल मेरे जन्मदिन पर मेरे सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए एक उपहार है, जिन्होंने इतने वर्षों में मुझपर खूब प्यार बरसाया है। मैं यह गाना अपने प्रशंसकों के समक्ष पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, मैं चाहती हूं की वे इस गाने को देख प्रतिक्रिया साझा करे। गायिका श्रुति राणे ने कहा, यह एक फंकी गाना है, और दिव्या की मौजूदगी ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए हैं। यह गाना आज रिलीज हो गया है, हमें पूरी उम्मीद है की लोग इसपर खूब प्यार बरसायेंगे। संगीतकार गौरव दासगुप्ता ने कहा, यह बहुत ही आकर्षक ट्रैक है जिसे आज रिलीज कर दिया गया है और हम वास्तव में उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *