मकान के अंदर मौजूद दो बकरियों की हुई मौत, लहरबुजुर्ग गांव की घटना
पलेरा
स्थानीय नगर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लहरबुजुर्ग में अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लग गई। भीषण आग की लपटों से मकान के अंदर रखी हुई सामग्री जलकर खाक हो गई। वहीं इस घटना में मकान के अंदर मौजूद दो बकरियों की भी जिंदा जलकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार शाम के वक्त ग्राम पंचायत लहारबुजुर्ग में जानकी अहिरवार के मकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। बताया गया है कि घर का ताला लगा हुआ था, जिसके चलते आग की लपटों से मकान के अंदर रखी हुई संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही मकान में अंदर बंद दो बकरियों की थी जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। उक्त पूरे मामले में पीड़ित की ओर से स्थानीय तहसील कार्यालय एवं थाना कार्यालय में कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र दिया गया है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

