Monday, December 15

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या


   पूर्व मिदनापुर

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता (Murder of BJP Worker) की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना पूर्व मिदनापुर (East Midnapur) जिले की है. यहां शनिवार देर रात एक बीजेपी कार्यकर्ता की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई.

मृतक बीजेपी कार्यकर्ता का नाम शंभु माइती है. वह बीजेपी के युवा नेता थे. जानकारी कि अनुसार रविवार की सुबह डेरिया दिघी क्षेत्र के नंटू प्रधान कॉलेज के पास केलेघई नदी के समीप शंभू को कुछ लोगों ने घायल हालत में देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. शंभू के बदन में जगह-जगह घाव के निशान थे. लेकिन जैसे ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने शंभू को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों (TMC Workers) ने उनकी हत्या की है. हालांकि सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी नेता की हत्या

बता दें, अक्टूबर माह में ही पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. उत्तरी दिनाजपुर जिले के इटाहार में एक युवा बीजेपी नेता मिथुन घोष की कुछ अज्ञात बदमाशों ने राजग्राम गांव में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस के असामाजिक तत्वों का हाथ है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया था.

बैरकपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

वहीं, इससे पहले जून महीने में भी बंगाल बीजेपी ने दावा किया था कि उत्तर 24 परगना के बैरकपुर इलाके में उसके पार्टी कार्यकर्ता पर बम से हमला कर हत्या कर दी गई. मृत कार्यकर्ता का नाम जयप्रकाश यादव बताया गया. बंगाल बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *