गयाजी
बिहार के बोधगया जिले के एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. यहां उस समय निजी होटल अखाड़ा बन गया, जब रसगुल्ला की कमी को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. यह घटना पिछले 29 नवंबर की बताई जा रही है, जिसकी CCTV फुटेज अब सामने आई है. हालांकि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
मिठाई के लिए बाराती और घराती में मारपीट
इस शादी समारोह में बारातियों को खाना परोसा जा रहा था. इसी दौरान खाना खाने के दौरान मिठाई कम पड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई. आरोप है कि लात-घूंसे, कुर्सियों से मारपीट हुई. इस मारपीट में जिसके हाथ में जो आया, वही फेंककर एक दूसरे को लोग मार रहे थे. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच भंयकर मारपीट होने लगी. इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि इस शादी समारोह में जयमाला से लेकर अधिकतर रस्में पूरी हो चुकी थीं और मंडप में बैठकर विवाह होना ही बाकी था, लेकिन रसगुल्ले पर शुरू हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी ही रद्द करनी पड़ी. इस पूरे मामले में पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
दूल्हा और दुल्हन पक्ष का आरोप
वहीं, दूल्हा के पिता महेंद्र प्रसाद का कहना है कि विवाद सिर्फ रसगुल्ले को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन लोगों पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाकर बोधगया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि मुकदमे के बाद भी वे शादी कराने के लिए तैयार थे, लेकिन दुल्हन पक्ष किसी भी हालत में तैयार नहीं हुआ. वहीं, दूल्हा की मां मुन्नी देवी का आरोप है कि जब दोनों पक्ष समझौते के करीब थे, तभी दुल्हन पक्ष के लोग शादी में लाए गए जेवर-गहने को उठा ले गए और दुल्हन को साथ लेकर होटल से निकल गए.
हालांकि बीते 1 दिसंबर को लड़की पक्ष के द्वारा भी बोधगया थाना मे दूल्हे के पिता पर दहेज का आरोप लगाया गया था. लड़की पक्ष के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी में 10 लाख रुपए पहले ही दिए गए थे, लेकिन जयमाला के दौरान 2 लाख और अतिरिक्त की मांग की गई थी, जिसके बाद यह मामला बढ़ गया था. इस मामले में बोधगया थाने में लड़की पक्ष के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.

