नई दिल्ली
हैदराबाद के 42 वर्षीय शख्स ने ड्राइविंग लाइसेंस पाकर हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, लोग उनकी कम लंबाई का अक्सर मजाक उड़ाते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी लंबाई के चलते ही एक रिकॉर्ड बना डाला। आपको जानकर हैरानी होगी गट्टीपली शिवपाल नाम के इस व्यक्ति की लंबाई सिर्फ 3 फीट है। वह ड्राइविंग लाइसेंस पाने वाले देश के सबसे छोटे व्यक्ति बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के लिए शिवपाल को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नामांकित किया गया है।
बाकी लोग सीखना चाहते हैं ड्राइविंग
शिवपाल ने तेलंगाना के करीमनगर जिले से यह लाइलेंस हासिल किया और इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। खास बात है कि अब दूसरे लोग उनसे ड्राइविंग सीखना चाहते हैं। शिवपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "मेरी लंबाई के कारण लोग मुझे चिढ़ाते थे और आज मैं द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और कई अन्य दूसरे रिकॉर्ड के लिए नामांकित हूं। कई छोटे लोग मुझसे ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर रहे हैं।"
बस एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी
शिवपाल ने अपने इस सफर को भी लोगों के साथ साझा किया है। आपको बता दें कि बस एक वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल डाली। शिवपाल के मुताबिक, उन्होंने इंटरनेट पर एक अमेरिकी शख्स का वीडियो देखा था। वीडियो देखकर उन्होंने कार में मोडिफिकेशन किया और उसे अपनी लंबाई के हिसाब से चलाने योग्य बनाया। उन्होंने अपनी कार को मोडिफाई कर उसकी सीट की ऊंचाई बढ़ाई। बाद में, शिवपाल ने गाड़ी चलाना सीखने के लिए अपने एक दोस्त की मदद ली।
अब खोलेंगे ड्राइविंग स्कूल
अब शिवपाल के लिए दूसरा मुश्किल काम ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना था। परिवहन विभाग के पास लंबाई से संबंधित कुछ दिशानिर्देश थे, जिसकी वजह से उन्हें लाइसेंस पाने में दिक्कत हो रही थी। अधिकारियों से अपील करने के बाद, शिवपाल ने तीन महीने के लिए एक लर्नर लाइसेंस प्राप्त किया। इसके बाद कुछ अधिकारियों ने उनकी गाड़ी में बैठकर ड्राइविंग टेस्ट लिया, तब जाकर शिवपाल को एक स्थायी लाइसेंस मिला। अब अगले साल वह विकलांग लोगों के लिए एक ड्राइविंग स्कूल शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

