भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुरुवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की। अक्षय सुबह सीएम निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री चौहान से आधा घंटे तक प्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग को लेकर चर्चा की। सीएम चौहान ने उन्हें शूटिंग के दौरान शासन की ओर से दिए जाने वाले सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद सीएम चौहान और अभिनेता अक्षय कुमार ने स्मार्ट पार्क पहुंचकर पौधरोपण किया। अक्षय ने सीएम चौहान के पौधरोपण अभियान की सराहना की। मुख्यमंत्री इसके बाद महावीर जयंती शोभायात्रा में भी शामिल हुए।
