सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ज्ञान-आधारित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति-14' में 'केबीसी जूनियर्स' के लिए 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव हॉटसीट पर नजर आएंगे आदित्य का नन्हा दिमाग बड़ा उत्सुक रहता है और वो अपनी इसी नन्हीं जिज्ञासा भरे सवालों और गेम में अपने हाजिरजवाबी के साथ अमिताभ बच्चन को हैरान कर देंगे। आदित्य ने कहा कि वो एस्ट्रोनॉट बनकर इसरो के लिए काम करना चाहते हैं, खासतौर पर नासा के पार्कर सोलर प्रोब के बाद वो शुक्र के विषय में काम करना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश है कि इसरो एक कदम आगे बढ़कर इस ग्रह के बारे में पड़ताल करे। श्री बच्चन आदित्य की उत्सुकता देखकर बेहद प्रभावित हुए और उनसे कहा कि यह एक अच्छी आदत है कि वो सबकुछ जानना चाहते हैं।
