Saturday, December 27

PM आवास के लिए 45 दिन पहले मिली किस्त के बाद अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार

PM आवास के लिए 45 दिन पहले मिली किस्त के बाद अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार


भोपाल
प्रधानमंत्री आवास योजना के कामों में तेजी और हितग्राहियों को निर्माण में पेश आने वाली दिक्कतों की जानकारी के लिए अब जिलों में आवास सुविधा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान गंवोंं में बैठकें कर, चौपाल लगाकर सूची तैयार करने और आवास निर्माण में सामने आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कहा गया है।

जिलों को खासतौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वे आवास के लिए सेंट्रिंग का इंतजाम कराएं ताकि हितग्राही का मकान जल्द बन सके।  पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि मैदानी अमले को निरंतर भ्रमण पर भेजा जाए और मकानों की जियो टैगिंग कराई जाए। जिन हितग्राहियों को 45 दिन पहले आवास की किस्त मिली है, उन्हें अविलंब अगली किस्त देने के लिए कहा गया है। साथ ही तीसरी किस्त पा चुके हितग्राहियों के लिए बैठकें करके सेट्रिंग का इंतजाम कराने के लिए कहा गया है ताकि जल्द निर्माण पूर्ण हो सके। अधिकारियों को कहा गया हर हाल में अधूरे आवासों को पूरा कराना है।

इसी कड़ी में सीईओ जिला पंचायत नरसिंहपुर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड पंचायत अधिकारी, संबंधित उपयंत्री, सहायक विकासखंड अधिकारी/ पंचायत समन्वयक अधिकारी, राजस्व अधिकारी/ पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाकर चौपाल के जरिये इस पर काम करने को कहा है। ये सभी शाम को या रात में चौपाल आयोजित करेंगे। इसके लिए बनाए गए दल को चौपाल का आयोजन करते हुए अपूर्ण आवास एवं लंबित आवास हितग्राहियों की सूची बनाकर आवास अपूर्णता का कारण बताना होगा।

आवास पूर्णता: पर जोर
आवास पूर्णता में आ रही समस्या का तत्काल निराकरण करते हुए आवास पूर्णता: की संभावित पूर्णता: दिनांक एवं पंचनामा जिस पर हितग्राही के भी हस्ताक्षर कराकर ये प्रस्तुत करेंगे। चौपाल में सेंट्रिग सामग्री उपलब्धता बढ़ाए जाने के लिए उपाय किए जाएंगे। चौपाल में आवास निर्माण एवं सेंट्रिग से संबंधित ठेकेदारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस चौपाल में बेहतर परिणामों के लिए राजस्व अधिकारी (एसडीएम/ तहसीलदार) एवं थाना प्रभारियों से भी समन्वय स्थापित कर टीम के रूप में सभी जगह भ्रमण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *