भोपाल
सुभाष नगर मेट्रो ट्रेन डिपो के काम में बिजली और पानी की लाइन बाधा बनी हुई है। इधर से निकली बिजली की बड़ी लाइन और पानी की पाइप लाइन को हटाया जाना है। जब तक उक्त दोनों लाइन को हटाया नहीं जाएगा। तब तक मेट्रो टेÑन डिपो का काम विधिवत तरीके से शुरू नहीं हो पाएगा।
इन दोनों लाइनों को हटाने के लिए मेट्रो ट्रेन रेलवे कारपोरेशन ने करीब 11 करोड़ रुपए में एजेंसी तय की है। लाइनों के शिफ्ट होने के बाद ही यहां मेट्रो ट्रेन डिपो का जमीनी काम शुरू हो पाएगा। ज्ञात हो कि हाल ही में मेट्रो ट्रेन डिपो तक रास्ता बनाने के लिए 27 पेड़ काटे गए थे। इसके लिए नगर निगम से अनुमति ली गई थी। चूंकि पेड़ कट चुके हैं। रास्ता साफ हो गया है। अब बिजली की लाइन और पानी की लाइन को हटाने का काम जल्द शुरू होगा।

