भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नव वर्ष पर दी जाने वाली सौगात के लिये आभार व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का भी आभार व्यक्त किया है।
पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना में देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं। इनके लिये यह राशि संबल का कार्य करेगी। पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश के 351 किसान उत्पादक समूहों को 14 करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी।

