Tuesday, December 16

अब हरदा जिला होगा शत- प्रतिशत सिंचित क्षेत्र वाला जिला

अब हरदा जिला होगा शत- प्रतिशत सिंचित क्षेत्र वाला जिला


भोपाल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि हरदा शत-प्रतिशत सिंचित क्षेत्र वाला जिला बनेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नर्मदा घाटी विकास विभाग की नियंत्रण मंडल की 72 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरदा को सिंचित बनाने की दिशा में सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कृषि मंत्री पटेल ने बैठक में दिल्ली से ऑनलाइन शामिल होते हुए मुख्यमंत्री चौहान का हरदा जिला वासियों की ओर से आभार माना। मंत्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद जिले की लम्बित सिंचाई परियोजनाओं का कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो सकेगा। हरदा जिला अब सिंचाई में भी नंबर वन बनेगा। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में नंबर वन बनने के बाद अब हरदा जिला सिंचाई के क्षेत्र में भी नंबर वन हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *