Saturday, December 20

फिल्म रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय ने शेयर की सेल्फी

फिल्म रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय ने शेयर की सेल्फी


एश्वर्या राय इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के रिलीज का इंतजार सभी को है। इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म के लिए उनहोंने 10 करोड़ रुपये भी चार्ज किए हैं वहीं भारी बजट पर बनी यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। जिसे लेकर ऐश्वर्या और उनकी टीम प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं अभी हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है। जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। फैन्स भी उनकी ये खूबसूरती देख कमेंट में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं। हाल ही में  एश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वे क्रीम कलर का सूट पहने दिखाई दे रही हैं। खुले बाल और माथे पर लगी बिंदी उनपर चार चांद लगा रही है। वहीं इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं। आपके दिए हुए प्यार और आशीवार्द के लिए आप सभी का धन्यवाद। बता दें कि ऐश्वर्या की इस तस्वीर को देख फैन्स के कमेंट की लाइन लग गई है। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप कितनी खूबसूरत हो तो वहीं दूसरे फैन ने भी कमेंट करते हुए कहा आपके जैसा कोई और नहीं है। वहीं नीना गुप्ता ने भी कमेंट कर ऐश्वर्या की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *