Monday, January 19

अख्तर फैमिली की बिल्डिंग ने फैंस का जीता दिल

अख्तर फैमिली की बिल्डिंग ने फैंस का जीता दिल


बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। आज (23 फरवरी) को दोनों ने सोशल मीडिया पर वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। ये वेडिंग किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं है। फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और खूब सारा सेलिब्रेशन। लेकिन इन सारी तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान फरहान और उनकी बेटियों की फोटोज ने खींचा। वहीं, शिबानी हाथ थामकर अपने ससुर जावेद अख्तर संग डांस करती दिखाई दीं। पूरे परिवार की ऐसी प्यार भरी बॉन्डिंग पर फैंस का दिल आ गया है।

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेरेमनी की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें फैमिली संग बिताए प्यार और मस्ती भरे पल भी हैं। इनमें से एक फोटो उनकी दोनों बेटियों शाक्या और अकीरा के साथ भी है। दोनों बेटियां अपने पापा की दूसरी शादी में बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं। अपनी बेटियों को बांहों में थामे फरहान भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

फरहान ने एक और खूबसूरत फोटो शेयर की है। ये तस्वीर उनकी वाइफ शिबानी दांडेकर और पिता जावेद अख्तर की है। शिबानी अपने ससुर का हाथ थामकर डांस करती दिखाई दे रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है।

फरहान और शिबानी की शादी में रितिक रोशन ने अपनी डेब्यू मूवी 'कहो ना प्यार है' के फेमस सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर कदम थिरकाए। उनके साथ खुद फरहान और फिल्ममेकर फराह खान गाने का हुक स्टेप करते दिखाई दिए। ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

फरहान ने अपनी दोनों सालियों यानी अनुषा और अपेक्षा संग भी पोज दिया। उनकी मस्ती और बॉन्डिंग फोटो में साफ नजर आ रही है। शिबानी और फरहान लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ये फरहान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अधुना भबानी संग सात फेरे लिए थे। दोनों की दो बेटियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *