रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। घर में सारे मेहमान आ चुके हैं। बुधवार को ही आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी पूरी हुई है। इस खास मौके पर रणबीर और आलिया के परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के खास दोस्त भी नजर आए। शादी में शाह रूख खान, आमिर खान और संजय लीला भंसाली समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है। इस कपल की शादी की सभी रस्में रणबीर कपूर के अपार्टमेंट वास्तु में की जाएंगी। नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ रणबीर कपूर के अपार्टमेंट के बाहर नजर आई हैं। धीरे-धीरे कपूर और भट्ट परिवार वास्तु अपार्टमेंट में जमा हो रहा है। रिपोर्ट्स हैं कि अब से कुछ ही देर में आलिया और रणबीर के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत होने वाली है। आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने जागण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस कपल की शादी पर बात करते हुए कहा कि ये बेहद ही खूबसूरत जोड़ी है और मैं बहुत खुश हूं बस वो दोनों खुश रहें यहीं मेरा आशीर्वाद है। मैं अपनी तरफ से तोहफे में सिर्फ आशीर्वाद दूंगा। कपूर खानदान लंबे वक्त से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में ये कपूर और भट्ट फैमिली इसके एक-एक पल को जी लेना चाहता हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर के लिए ये मौका बेहद खास है, इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी के दौरान नीतू कपूर बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। बॉलीवुड के कई सितारों ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कपल को शुभकामनाएं देने वालों में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हैं। उन्होंने बुधवार को फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ बिग बी में फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के किरदार के नाम का जिक्र करते हुए उन्हें उनकी जिंदगी के आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
