Wednesday, December 31

न्यू ईयर पार्टी में अमेरिकन सिंगर ने तोड़ी सारी हदें, बीयर कैन की ब्रा पहनकर किया स्टेज शो

न्यू ईयर पार्टी में अमेरिकन सिंगर ने तोड़ी सारी हदें, बीयर कैन की ब्रा पहनकर किया स्टेज शो


वाशिंगटन
पूरी दुनिया ने साल 2022 का तहे दिल से स्वागत किया है। भारत में कोरोना की पाबंदियों के बीच नए साल की जश्न मनाया गया। वहीं पूरी दुनिया भी नए साल के स्वागत में खड़ी रही। लेकिन इस बीच अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी ने नए साल के मौके पर कुछ ऐसा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीयर कैन वाली पहनी कॉस्ट्यूम बीयर कैन वाली पहनी कॉस्ट्यूम अपनी दमदार आवाज के लिए जानी जानें वाली कैटी पेरी ने अमेरिका के लास वेगास में अपने शो में कुछ ऐसा किया, जो अब पूरी दुनिया में सुर्खियां बन चुकी है। कैटी पेरी ने शो में बीयर कैन वाली कॉस्ट्यूम पहनी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

लॉस वेगास में प्ले रेजीडेंसी में किया परफॉर्म लॉस वेगास में प्ले रेजीडेंसी में किया परफॉर्म कहा जाता है कि पॉप स्टार कैटी पेरी अपने फैंस का प्रभावित करने में कभी भी फेल नहीं हुई है, चाहे वो उनका म्यूजिक हो या फिर उनका पहनावा। अब हाल ही में कैटी पेरी ने लॉस वेगास में प्ले रेजीडेंसी में परफॉर्म किया, जिसमें उन्होंने बीयर कैन वाली ब्रा के साथ मिनी ड्रेस पहनकर स्टेज पर आग लगा दी, जिसका देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान नजर आए। पॉप स्टार ने स्टेज पर धूम मचा दी पॉप स्टार ने स्टेज पर धूम मचा दी पॉप स्टार कैटी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया परतेजी से वायरलहो रही हैं। इन तस्वीरों मेंसाफ देखा जा सकता है कि सिंगर ने सिल्वर कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और ड्रेस के अपर पर दो बीयर कैन लगे हुए है। बीयर कैन वाली ब्रा के साथ पॉप स्टार ने स्टेज पर धूम मचा दी।

 ब्रा के अंदर से बीयर की कैन निकाली और.. ब्रा के अंदर से बीयर की कैन निकाली और.. इतना ही नहीं यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह कि अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने अपनी ब्रा के अंदर से बीयर की कैन निकाली और स्टेज पर ही पीने लगीं।फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 37 वर्षीय सिंगर ने लास वेगास में 'प्ले' रेजीडेंसी की ओपनिंग नाइट में अपने जबदस्कत परफॉर्मेंस के लिए बियर कैन ब्रा पहनी थी। पेरी ने रिसॉर्ट्स वर्ल्ड लास वेगास में 'प्ले' की नाइट के दौरान परफॉर्म किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *