Saturday, December 20

यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर के गांव संधाए में ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर के गांव संधाए में ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत


यमुनानगर
यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर के गांव संधाए में मंगलवार सुबह मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे गुस्साए ग्रामीणों ने 7-8 डंफरों के साथ जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रोटी बनाने का काम करने वाले 2 महिला व एक युवक बाइक से गांव संधाए जा रहे थे। तभी मिट्टी से ओवरलोड डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। तेज रफ्तार डंफर की टक्कर इतनी तेज थी कि उनमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार अन्य महिला और युवक घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दूसरी घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे घायल युवक को अभी इलाज चल रहा है।

इस हादसे ता जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होनें गुस्से में मिट्टी ले जा रहे डंपर चालक पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने 7-8 डंपरों में जमकर तोड़फोड़ की। इस हमले में कुछ चालक घायल हो गए। घटना की सूचना पर बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। पुलिस की ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शांत हो गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *