Tuesday, December 30

कांग्रेस से पार्षद रह चुकी,अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली

कांग्रेस से पार्षद रह चुकी,अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली


  नई दिल्ली

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू को आप की सदस्यता दिलाई. अंजू सहवाग के लिए राजनीति कोई नई चीज नहीं है. इससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली के मदनगीर इलाके से पार्षद रह चुकी हैं.

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जी की बहन अंजू सहवाग जी आज अरविंद केजरीवाल सरकार की जनहित योजनाओं से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. आप के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और एमएलए सोमनाथ भारती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.'

अंजू सहवाग ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियां पसंद हैं. इसके चलते वह आम आदमी पार्टी से जुड़ी हैं. 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी में अंजू के शामिल होने से पार्टी की संभावनाओं को बल मिला है. अंजू सहवाग पेशे से हिंदी‌ एवं समाजशास्त्र की अध्यापक भी रह चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *