नई दिल्ली
रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) आज से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा देने जा रहा है। आरआरबी आज (15 दिसंबर) सुबह 10 बजे ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में मोडिफिकेशन विंडो का लिंक एक्टिव करेगा। इस सुविधा के जरिए रेलवे उन अभ्यर्थियों को एक और मौका देने जा रहा है जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे। गलत फोटो और सिग्नेचर की वजह से 485607 आवेदन पत्र रिजेक्ट किए गए थे। ये अभ्यर्थी अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपनी गलती को सुधार सकेंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती ( सीईएन आरआरसी 01/2019 लेवल-1 पद) के ऐसे अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अपने आवेदन में फोटो सिग्नेचर संबंधी गलती को सुधार सकेंगे जिनके आवेदन इस वजह से खारिज कर दिए गए थे। अभ्यर्थी इस लिंक के जरिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई हिदायतों को ध्यान में रखकर फोटो/सिग्नेचर अपलोड कर सकेंगे। नोटिस में कहा गया है, 'अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए नियमों के मुताबिक अपनी स्कैन फोटो और सिग्नेचर तैयार रखें। जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव होगा। फोटो/ सिग्नेचर की वैधता पर आरआरबी की निर्णय अंतिम होगा। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी।'
ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को दी जा रही है जिनके आवेदन खारिज हो गए थे। जिनके आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नोटिस में सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वह आगे की अपडेट्स के लिए आरआरबी की वेबसाइट्स चेक करते रहें।

