Tuesday, January 20

कोविड-19 संक्रमण से बचने,अपनाएं ये हेल्दी आदतें

कोविड-19 संक्रमण से बचने,अपनाएं ये हेल्दी आदतें


 नई दिल्ली

भारत में जैसे ही लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया था कि अब कोरोना खत्म हो चुका है, वैसे ही कोरोना ने एक बार फिर घंटी बजा दी है और लोगों को अपने होने का एहसास दिलाया है. चीन में कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत में भी लोगों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है. लोगों को एक बार फिर से कर्फ्यू और लॉकडाउन की चंता सताने लगी है. हाल ही में भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर अनिल गोयल ने कहा था 'भारत की 95 फीसदी जनसंख्या में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा.' उन्होंने कहा,  'चाइनीज लोगों की तुलना में भारतीयों की इम्यूनिटी काफी स्ट्रॉन्ग है.

भारत को जरूरत है कि वह फिर से कोविड से लड़ने के पुराने फार्मूले- टेस्टिंग, ट्रींटिंग और ट्रेसिंग पर लौट आए.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर्स से लोगों से इस मामले के प्रति सतर्क रहने की अपील की है और कोरोना गाइडलाइंस को फलो करने के लिए कहा है. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्राजील, अमेरिका और जापान की तरह भारत भी एक्टिव मोड में आ चुका है.

सरकार की ओर से सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश राज्यों को दिए गए हैं. 2020-2021 में भारत ने कोविड-19 की घातक लहर देखी, जिससे देश भर में लाखों लोग मारे गए. भले ही अभी चीन में ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन अगर सुरक्षा नहीं बरती गई तो भारत में भी कोरोना एक बार फिर से फैल सकता है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी है आइए जानते हैं इन बातों के बारे में-

हाइजीन का रखें खास ख्याल– हेल्थ एक्टपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि आप हाइजीन का खास ख्याल रखें. समय-समय पर अपने हाथों को पानी और साबुन से धोते रहें साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को कोहनी या एक टिश्यू से ढक लें. दरवाजे के हैंडल, नल और फोन स्क्रीन को रोजाना साफ करें. क्योंकि इन चीजों को सबसे ज्यादा छुआ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *