Friday, December 19

बिहार के युवाओं को नशे में डुबो रहा बंगाल का ब्राउन शुगर, दो दर्जन से ज्यादा तस्कर अरेस्ट, इस कोडवर्ड से चलता है धंधा

बिहार के युवाओं को नशे में डुबो रहा बंगाल का ब्राउन शुगर, दो दर्जन से ज्यादा तस्कर अरेस्ट, इस कोडवर्ड से चलता है धंधा


भागलपुर

बंगाल के ब्राउन शुगर से शहर के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। हाल के महीनों में ब्राउन शुगर के साथ कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो दर्जन से ज्यादा तस्करों और पेडलर को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की गिरफ्त में आये उन तस्करों में ज्यादातर ने पूछताछ में बताया कि वे नशीले पदार्थ की खेप बंगाल से लाते हैं और यहां छोटी पुड़िया बनाकर बेची जाती है। पहले शराब और अब ब्राउन शुगर की खेप बंगाल से शहर पहुंच रही है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।
पॉकेट में लेकर अड्डे पर बेचने पहुंचते हैं, बीएस के नाम से होती है मांग

हाल के महीनों में पकड़े गये ब्राउन शुगर के तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि बंगाल से इसकी बड़ी खेप मंगवाकर यहां अलग-अलग इलाकों में उसका वितरण किया जा रहा। उसके बाद इस अवैध कारोबार से जुड़े लोग अपने पॉकेट में ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर घूम-घूम कर बेचते हैं।

कुछ अड्डों को भी चिह्नित किया गया है, जहां नशा करने वाले शाम होते ही पहुंच जाते हैं। पुड़िया बेचने वाले वहां पहुंचते हैं और बीएस बोलते ही लोग पैसे देकर पुड़िया ले लेते हैं। भीखनपुर, हवाई अड्डा, बागबाड़ी, अलीगंज, बरारी आदि इलाकों में उन नशेड़ियों का अड्डा लगता है। ब्राउन शुगर की एक पुड़िया तीन सौ रुपये में बेची जा रही है।
 
ब्राउन शुगर के साथ यहां से पकड़े गये

– सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी व चंदेरी से पुलिस ने 28 नवंबर को 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मो. अरशद, किशन चौधरी, नितेश यादव, सुमित यादव और अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया।
– छह सितंबर हबीबपुर पुलिस ने नौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ भैरोपुर के रहने वाले कैलाश मंडल को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह घूम-घूम कर पुड़िया बेच रहा था।
– पांच जून को जोगसर पुलिस ने 33 ब्रॉउन शुगर के साथ श्यामा सूरी, किशन महतो और धर्मेंद्र सूरी गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों के भी नाम बताये थे।
– 22 जनवरी को जिला स्कूल परिसर में ब्राउन सुगर बेचते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मशाकचक निवासी रवि कुमार और राजीव कुमार को पकड़ा था।
– 23 जनवरी को जीरोमाइल से दो तस्करों नवगछिया के गोसाईंगांव निवासी नीरज कुमार और जगतपुर निवासी बादल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
– आठ फरवरी को आठ फरवरी बरारी और जोगसर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ सोनू कुमार मंडल और जोगसर पुलिस ने  दीपनगर से एक पुडिय़ा साथ गिरफ्तार किया था।
– जोगसर पुलिस ने जेल से छूटे आदमपुर घाट रोड के प्रशांत वत्स को 14 दिसंबर, 2019 को ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया था। वह पहले भी नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में जेल जा चुका था  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *