Tuesday, December 2

15000 से कम में बेस्ट 5g फ़ोन्स

15000 से कम में बेस्ट 5g फ़ोन्स


 प्लान बना रहे हैं एक नया 5G Mobile लेने का जो 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आता हो तो हमारी आज की ये खबर आपको जरूर पसंद आएगी। इस लेख में हम 15 हजार से कम कीमत में मिलने वाले कुछ मॉडल्स के बारे में आपको जानकारी देंगे। बता दें कि इस प्राइस रेंज में आपको Redmi, Poco और Realme जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे।

Redmi Note 10T 5G Specifications

फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।

Redmi Note 10T 5G Price in India

इस Redmi Mobile फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Poco M3 Pro 5G Specifications

इस Poco Smartphone में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Poco M3 Pro 5G Price in India

इस Poco Mobile फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Realme 9 5G Specifications

फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए डाइमेंसिटी 810 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि फोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 11 जीबी तक रैम ऑफर करता है।

कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है। फोन में 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

Realme 9 5G Price in India

इस Realme Mobile फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है और ग्राहक इस फोन को रियलमी की आधिकारिक साइट और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *