Friday, December 26

बिहार: भ्रष्टाचारियों की खोलिए पोल, डायल करें ये नंबर या इस आइडी पर करें मेल

बिहार: भ्रष्टाचारियों की खोलिए पोल, डायल करें ये नंबर या इस आइडी पर करें मेल


पटना
भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ निगरानी ने अपनी कार्रवाई को तेज करने के लिए अब लोगों से सहयोग मांगा है। निगरानी ब्यूरो ने अपने सूत्र वाक्य भ्रष्टचारी के दबाव में ना रहे, निगरानी से मिलकर कहें के तहत अपनी कार्रवाई में तेजी लाने और भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। कोई भी नागरिक अपने साथ या अपने आसपास होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे।

ब्यूरो सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी गोपनीय
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई नागरिक अपने साथ या किसी सरकारी महकमे में होने वाले भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी के मामले की शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो 1064 पर डायल कर सकते हैं। यह नंबर लोगों की सहूलियत के लिए जारी किया गया है। जिस पर सात दिन 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। निगरानी ब्यूरो सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखेगी।  

इस नंबर पर मेल भी कर सकते हैं
टोल फ्री नंबर के साथ ही निगरानी ब्यूरो ने एक फोन नंबर 0612-2215334 और एक मोबाइल नंबर 7765953261 भी जारी किया है। इन नंबरों पर भी भ्रष्टाचारी या रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जो व्यक्ति फोन पर शिकायत नहीं दर्ज कराना चाहते वे ई मेल svccvd@nic.in पर अपनी सूचना निगरानी अफसरों के साथ साझा कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *