Friday, December 26

बिहार में जल्द होगी 40518 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग जारी करेगा अधिसूचना

बिहार में जल्द होगी 40518 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग जारी करेगा अधिसूचना


पटना
बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में 40518 प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5334 प्रधानाध्यापक के पदों पर जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में जिलों से आई रिक्त पदों और उनका रोस्टर तैयार किये जाने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।

उम्मीद है कि शीघ्र ही बिहार लोक सेवा आयोग को विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए अधिसूचना भेज दी जाएगी। आयोग के माध्यम से ही इनका चयन होना है। बैठक में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन और विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

सिमुलतला विद्यालय के 127 पद स्वीकृत
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के लिए एक प्राचार्य, एक उप प्राचार्य, 62 शिक्षक एवं 63 शिक्षकेत्तर कर्मचारी अर्थात कुल 127 स्थायी पदों का सृजन कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इनकी नियुक्ति के बाद सालाना सात करोड़ 30 लाख का खर्च आएगा। मालूम हो कि वर्तमान में इस विद्यालय में संविदा पर शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्माचारी कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *