Thursday, December 25

BJP मंदिर बना रही और केजरीवाल सरकार वहां शराब की दुकान खोल रही, दिल्ली की नई आबकारी नीति पर बरसीं स्मृति ईरानी

BJP मंदिर बना रही और केजरीवाल सरकार वहां शराब की दुकान खोल रही, दिल्ली की नई आबकारी नीति पर बरसीं स्मृति ईरानी


नई दिल्ली।  

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह बेहद ही आश्चर्यजनक है कि दिल्ली में स्कूलों और धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब की दुकानें (Liquor Shops in Delhi) खोली गई हैं। केजरीवाल के इस फैसले से बहनों, बेटियों और महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को चोट पहुंचेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस नेता ने स्वराज की बात की और अपनी किताब में शराब की दुकानों के खिलाफ धरना देने और उन्हें बंद करने की बात की, वह अब दिल्ली के हर वार्ड में शराब की दुकान खोलने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। केजरीवाल के शराब की दुकान खोलने के फैसले ने साबित कर दिया कि वह लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा एक मंदिर बना रही है और दिल्ली सरकार उसके पास एक शराब की दुकान खोल रही है।

भाजपा मंदिर बना रही है और केजरीवाल सरकार उसके पास शराब की दुकान खोल रही है। तिलक नगर में दो गुरुद्वारों के बीच में आपको शराब की दुकान मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्म की एक मर्यादा होती है जिसे केजरीवाल सरकार ने तोड़ा है… और फिर वह 'नशा मुक्त' पंजाब का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि तिलकनगर में एक गुरुद्वारा के नजदीक और शाहदरा में भी एक गुरुद्वारा के नजदीक शराब की दुकानें खोली गई हैं। मंडावली इलाके में शराब की दुकान खुलने से अक्सर झगड़े और विवाद होते हैं। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों ने महिलाओं की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि हम शिक्षा का सामान मुहैया कराते हैं और केजरीवाल हिंसा के हथियार मुहैया कराते हैं, सरकार दिल्ली के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और महिलाओं की सुरक्षा से यह बेहद शर्मनाक है। केजरीवाल सरकार अपनी नई आबकारी नीति के जरिए दिल्ली को शराब शहर बनाने पर तुली है, लेकिन भाजपा इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

केजरीवाल अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार
ईरानी ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने वाले वादे को मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया, लेकिन इससे संकेत मिलता है कि वे अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और इतिहास कहता है कि शराब की दुकानों से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल कभी भी पुण्य और विकास के काम में नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार की विफलता और अपनी कमियों को दूसरों पर दोष देने के रवैये से दिल्लीवासियों को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिलहाल पूरी दिल्ली नई आबकारी नीति के खिलाफ है, लेकिन मुख्यमंत्री निगम के मास्टर प्लान और नियमों को ताक पर रखकर शराब की नई दुकानें खोलने में लगे हैं।

ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए शौचालय बनाना चाहिए और केजरीवाल कहते हैं कि शराब के ठेके पर 30 फीसदी छूट मिलनी चाहिए। स्मृति ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का विरोध जारी रहेगा और यह तब तक होगा, जब तक कि इसे वापस नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने समाज को एक संदेश दिया है कि वह फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मैं 'आप' सरकार से पूछना चाहती हूं कि इस फायदे के चक्कर में जो परिवार बर्बाद होंगे, उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

वहीं, स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ 'आप' ने कहा कि भाजपा और शराब माफिया के बीच एक सांठगांठ थी, जिसके जरिये वह 3,500 करोड़ रुपये कमाती थी। 'आप' ने एक बयान में कहा कि नई आबकारी नीति से शराब माफिया की कमर टूट गई है और भाजपा की अवैध कमाई बंद हो गई है। इससे विचलित होकर भाजपा नेता झूठ फैला रहे हैं और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत निजी समूहों को शहर भर में 849 शराब की दुकानें खोलने का लाइसेंस दिया गया है। अब तक लगभग 550 ठेकों ने परिचालन शुरू कर दिया है, जबकि शेष निजी समूहों द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *