Sunday, December 21

मतदान के दौरान प्रयागराज में बम विस्‍फोट, एक युवक की मौत

मतदान के दौरान प्रयागराज में बम विस्‍फोट, एक युवक की मौत


प्रयगाराज। प्रयागराज में विस्फोटक फटने से एक ही व्यक्ति की हुई मौत। एक घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कोरांव के रहने वाले 2 मजदूर संजय और अर्जुन साइकिल से जा रहे थे, साइकिल में एक झोला था जिसमें विस्फोटक मौजूद था, झोला गिरने से विस्फोट हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसका को कोई चुनाव से कनेक्शन तो नहीं। पूरा मामला करेली थाना क्षेत्र का है।

एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने बताया कि एक साइकिल से बाज़ार जा रहे दो चचेरे भाइयों संजय और अर्जुन (दोनों की उम्र क़रीब 21 वर्ष) का झोला जो उनकी ही साइकिल की हैंडिल पर टंगा था, वह अचानक गिर गया। जिसके कारण संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ में विस्फोट होने के कारण अर्जुन की मौत हो गई तथा संजय को मामूली चोटें आईं हैं। ऐसी सूचना पुलिस को मिली थी।

दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
इस सूचना सीओ सिटी और पुलिस टीमों द्वारा मौक़े पर पहुँच कर मृतक (अर्जुन कोल पुत्र बाबूलाल कोल, ग्राम रामगढ़, थाना कोराँव, उम्र 21 वर्ष) की डेड बॉडी को मॉर्चरी भिजवा दिया गया। तथा, साइकिल सवार दूसरे लड़के संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल, ग्राम रामगढ़, थाना कोरांव जो कि मामूली चोटिल है, उससे पूछताछ की जा रही है।

विस्फोट का बूथ या मतदान केन्द्र से लेना-देना नहीं – SSP
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार के मुताबिक, पूछताछ और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक की पूछताछ के आधार पर इस घटना का संबंध किसी भी बूथ या मतदान केन्द्र से होना नहीं पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *