Monday, January 19

BU ने बीई का टाइम टेबल और PHD की मेरिट लिस्ट जारी

BU ने बीई का टाइम टेबल और PHD की मेरिट लिस्ट जारी


भोपाल
 Barkatullah Vishwavidyalaya,Bhopal द्वारा Bachelor Of Engineering डिग्री कोर्स के लिए सेमेस्टर 3 न्यू, सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 7 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके अलावा पीएचडी की मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है।

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर न्यू एग्जामिनेशन 25 फरवरी से शुरू होंगे एवं 14 मार्च 2022 तक चलेंगे। 5th सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी एवं 12 मार्च 2022 तक चलेंगे। इसी प्रकार 7th सेमेस्टर के पेपर दिनांक 28 फरवरी से प्रारंभ होंगे एवं 15 मार्च 2022 तक चलेंगे। पूरा टाइम टेबल बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। यहां क्लिक करके डायरेक्टर टाइम टेबल पेज पर विजिट कर सकते हैं।

BU BHOPAL NEWS- पीएचडी की मेरिट लिस्ट
BU- Barkatullah University (बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल) की ओर से सत्र 2020-21 की पीएचडी परीक्षाओं (Ph.D.) की प्राविण्य सूची (मेरिट लिस्ट) विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध की करा दी गई है। जिन छात्र-छात्राओं को प्राविण्य सूची सूची में आपत्ति दर्ज करानी है वे सहायक कुलसचिव गोपनीय के पास अपनी आपत्ति दिनांक 25 फरवरी 2022 तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति प्राप्त होने ना होने की दशा में प्रकाशित प्राविण्य सूची अंतिम मान्य होगी। मेरिट लिस्ट बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। यहां क्लिक करके डायरेक्टर मेरिट लिस्ट वाले पेज पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *