रायपुर
खिलौने में भारतीय मानक ब्यूरो के अप्रासंगिक कार्यवाही हेतु कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि पत्र के माध्यम से गोयल को अवगत कराया कि 1 जनवरी 2021 के पूर्व निर्मित खिलौनों के विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबन्ध लगया गया था। जिसके सम्बंध में विगत दिनों कुछ फुटकर व्यापारियों पर कार्यवाही की गई है। चुंकि आदेश जारी होनें के उपरान्त कोविड महामारी की शुरूआत हो चूंकि थी। और अभी तक व्यापारी लॉकडाउन एवं अन्य प्रतिबंध के चलते अभी तक व्यापार सुचारू रूप से पटरी पर नहीं आया है। इसी के चलते खिलौने की बिक्री पूर्ण रूप से प्रभावित रही है। खिलौना व्यवसाय अन्य व्यवसाय की अपेक्षा धीमी गति से होता है। तथा कोविड के वजह से यह व्यवसाय 80 प्रतिशत तक प्रभावित रहा, तथा 1 जनवरी 2021 से पूर्व क्रय किया हुआ माल थोक एवं फुटकर व्यापारियों के पास व्यापक मात्रा में पड़ा है।
श्री पारवानी एवं दोशी ने आगे बताया कि वर्तमान में भारत मानक ब्यूरो द्वारा कुछ व्यापारियों पर कार्यवाही की गई है, इसे लेकर हम निवेदन करते है, कि पूर्व के स्टॉक के विक्रय पर कार्यवाही न की जाए। आदेश जारी होने के पश्चात् तय मानक द्वारा ही खिलौने का क्रय विक्रय किया जा रहा है। परन्तु आदेश जारी होने के पूर्व के स्टॉक पर यदि कार्यवाही होती है तो कई मध्यम एवं निम्न वर्ग खिलौना व्यवसायियों पर दोहरी मार पड़ेगी। अत: 1 जनवरी 2021 के पूर्व निर्मित सभी खिलौने को इस कार्यवाही से मुक्त रखा जाए।

