नई दिल्ली
Google पर कुछ भी सर्च करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जहां Google पर सर्च करना भारी पड़ गया, जहां एक क्लिक पर महिला के खाते से 3 लाख रुपये उड़ गए। यह मामला दिल्ली का है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने Google पर सर्च करके MakeMyTrip प्लान बनाया था। इस वेबसाइट से महिला ने ऑनलाइन होटल और टिकट बुक किया।
हालांकि टिकट और होटल बुकिंग के दौरान महिला के खाते से ज्यादा पैसे कट गए, जिसकी महिला ने शिकायत की। महिला की शिकायत के बाद सामने से रिफंड के लिए एक लिंक भेजा गया। बस यहीं सतर्क हो जाना चाहिए था। दरअसल यह एक फिशिंग लिंक था, जिसे साइबर फ्रॉड करने के इरादे से भेजा गया था। इस लिंक पर क्लिक करते ही महिला के खाते से 2.9 लाख रुपये कट गए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
गूगल पर मौजूद हैं फेक वेबसाइट
बता दें कि गूगल पर कुछ भी सर्च करने से पहले सावधान रहना चाहिए। बता दें कि गूगल पर कई सारी फेक वेबसाइट को लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में जब आप MakeMyTrip या किसी अन्य वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, ऐसे में गूगल पर सर्च करने पर कई बार फेक वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, जो फ्रॉड की वजह बनती हैं।
ऐसे फर्जी वेबसाइ की करें पहचान
बता दें कि फर्जी वेबसाइट बिल्कुल असली वेबसाइट की तरह दिखती है। ऐसी किसी भी वेबसाइट से बिल का पेमेंट करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
जिन वेबसाइट के URLs के आगे लॉक बना हो या फिर वो https से शुरू हो, उन्हीं वेबसाइट से पेमेंट करना चाहिए।
ईमेल, SMS पर आने वाले लिंक का इस्तेमाल पेमेंट नहीं करना चाहिए।

