Friday, January 16

सागर जिले में आदिवासियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री, वीडी ने बांधवगढ़ में किया संगठन विस्तार संवाद

सागर जिले में आदिवासियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री, वीडी ने बांधवगढ़ में किया संगठन विस्तार संवाद


भोपाल
भाजपा के संगठन पर्व में बूथ विस्तारक योजना को मूर्त रूप देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर जिले के बसा गांव में आदिवासियों के बीच संवाद करने पहुंचे हैं। यहां आदिवासियों को भाजपा से जोड़ने के साथ इस गांव और क्षेत्र के विकास के कार्यों पर सीएम अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सीएम के बसा पहुंचने से पहले सड़क, बिजली और अन्य सुविधाओं से वंचित इस गांव में अफसरों ने आनन-फानन सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम जारी रखा है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उमरिया के बांधवगढ़ के पठाही गांव में बूथ विस्तार अभियान के अंतर्गत बूथ व पन्ना समितियों की बैठकें ले रहे हैं।

सीएम शिवराज के सागर जिले के  केसली विकासखंड में दौरे के चलते केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री  गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह भी सागर जिले के देवरी विधानसभा के केसली में रहेंगे। दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बालाघाट, मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया के भाण्डेर रोड, तुलसीराम सिलावट सांवेर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर के फुनगा में विस्तारक के रूप में शामिल हो रहे हैं। इसी तरह मंत्री कमल पटेल खिरकिया बारंगा, गोविन्द सिंह राजपूत सुरखी, बृजेन्द्रप्रताप सिंह पन्ना के जैतपुर, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन के रायसेन नगर, प्रेमसिंह पटेल बड़वानी के पाटी, ओमप्रकाश सखलेचा जावद के रतनगढ, उषा ठाकुर इंदौर के महू विधानसभा के स्व. भेरूलाल पाटीदार मंडल के विश्वास नगर शक्ति केंद्र पर, हरदीप सिंह डंग सुवासरा के लदूना, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर के नागदा, इंदरसिंह परमार शुजालपुर नगर, रामकिशोर कांवरे बालाघाट जिले के परसवाड़ा, सुरेश धाकड़ पोहरी के बैराड के बूथ पहुंचकर बूथ विस्तारक अभियान में शामिल हुए हैं।

अभियान का आज चौथा दिन
कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा के 10 दिवसीय बूथ विस्तारक महाअभियान का रविवार को चौथा दिन है। इसके अंतर्गत केंद्रीय मंत्री, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि विस्तारक के रूप में बूथ केंद्रों पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *