कलेक्टर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
सिंगरौली
जन सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता सेवा सप्ताह के दौरान जिले के वभिन्न ग्रामों एवं नगर निगम के वार्डों में स्वच्छता सेवा संप्ताह प्रारम्भ हुआ। स्वच्छता सेवा सप्ताह के दौरान आज कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने स्वच्छता के प्रति उपस्थित जन समूह को स्वच्छता का शपथ दिलाई ।
विदित हो कि जनसेवा पखवाड़े के तहत कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय निगमायुक्त श्री साकेत मालवी वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल,श्रीमती गौरी अर्जुन दास गुप्ता,संतोष शाह के उपस्थिति में पुराने जिला अस्पताल के पीछे साफ-सफाई की गई ।तथा उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
17 सितम्बर से आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 21सितम्बर को जन सहयोग से सभी ग्रामों एवं नगर निगम के सभी वार्डा में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें शासकीय स्कूलो ,सामाजिक संगठनों की अहम् सहभागिता स्वच्छता अभियान के प्रति रही। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही पी उपध्ययाय उपायुक्त आर.पी वैश्य सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी के सिंह, आई सी मेनेजर, आशीष शुक्ला, सिटाडेल के प्रबंधक रावेन्द्र सिंह व्यापार मण्डल, एन जी यो के प्रतिनिधि सहित वार्डवासी उपस्थित रहें ।

