Monday, December 29

सीएम नीतीश ने बजट को सराहा, उपेंद्र बोले- विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से बिहारवासी हुए निराश

सीएम नीतीश ने बजट को सराहा, उपेंद्र बोले- विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से बिहारवासी हुए निराश


पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागतयोग्य बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों में देश का विकास प्रभावित रहा है। इस विषम परिस्थिति से निकलने तथा देश की विकास की गति को तेज करने के लिए बजट के माध्यम से कई कदम उठाए गए हैं, जो सराहनीय है। केंद्र सरकार ने देश में बड़े आधारभूत संरचनाओं के निर्माण का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केन्द्रीय बजट को विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परन्तु बिहार के लिए निराशाजनक बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हमसभी बिहारवासियों को निराश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *