शहडोल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शहडोल में राज्यस्तरीय रोजगार मेले में स्वरोजगार योजनाओं में चिन्हित युवाओं को सहायता राशि के चेक बांटे। प्रदेश भर में चले इस कार्यक्रम में पांच लाख से अधिक युवाओं को 2776 करोड़ के लोन वितरित करने की कार्यवाही रोजगार मेलों में की गई।
मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड-19 मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता, दिव्यांग को बैटरी युक्त ट्राय सायकल और मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 34 हितग्राहियों को वाहन वितरित किए। सीएम चौहान ने इस मौके पर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद झाबुआ, दमोह, भिंड, डिंडौरी के एक-एक हितग्राही से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद भी हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की मौजूदगी रही।
आज रोजगार मेले में साकार होगा प्रतिभावान युवाओं के #EmploymentinMP का सपना। विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भाई-बहनों को दूंगा हितलाभ।
आत्मनिर्भर भारत के लिए हम मिलकर बनाएंगे 'Atmanirbhar MP'। हम प्रति माह रोजगार मेले आयोजित कर देंगे 5 लाख से अधिक नागरिकों को स्वरोजगार के लिए ऋण। https://t.co/9Bkdk3MOYk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2022
अभियान के अंतर्गत आज 5 लाख से अधिक युवा रोजगार से जुड़ेंगे जिन्हें 2776.36 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 432719 युवाओं को 227700 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 20383 युवाओं को 2682.30 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 25904 युवाओं को 2590.40 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह) में 20707 समूहों को 30917 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) में 851 लोगों को 1107.78 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह) में 120 समूहों को 49.06 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (क्रेडिट लिंकेज) में 268 केस में 428.63 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 1733 युवाओं को 12161.64 लाख के ऋण दिए जा रहे हैं। इस तरह कुल 5.02 लाख युवाओं को 277636.81 लाख रुपए की ऋण राशि मंजूर कर दी जा रही है।
सीएम चौहान ने शहडोल सीवरेज योजनान्तर्गत 172.62 करोड़ रुपए के मल जल निस्तारण, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना नगर परिषद बुढ़ार के 15.30 करोड़ के काम और बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इसकी लागत 307 करोड़ है। साथ ही 27.46 करोड़ में बने अभियांत्रिकी कॉलेज शहडोल, 30.22 करोड़ से बने कन्या शिक्षा परिषद् बिरौड़ी भवन, 29.65 करोड़ में बने कन्या शिक्षा परिषद कटकोना भवन और सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा जिले को 617.89 करोड़ रुपए की सौगात दी गई। कार्यक्रम में के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल व स्थानीय विधायक, सांसद भी मौजूद रहे।

