Friday, January 16

सीएम शिवराज पंजाब और यूपी में करेंगे चुनावी सभा

सीएम शिवराज पंजाब और यूपी में करेंगे चुनावी सभा


भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोवा और उत्तराखंड के बाद अब पंजाब और उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। सीएम इसी सप्ताह इन राज्यों में आधा दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित करने जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान के कांग्रेस पर हमले की चुटीली और आक्रामक शैली के चलते उनकी डिमांड पार्टी प्रत्याशियों ने की है। सीएम चौहान दो दिन पूर्व उत्तराखंड के दौरे से लौटने के बाद अब 17 फरवरी को पंजाब में चुनावी सभाएं करने जाएंगे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश में तीसरे व चौथे चरण वाले चुनाव के लिए मतदान के पहले वहां चुनावी सभा करने पहुंचेंगे। सीएम की चुनावी सभाओं के लिए खासतौर पर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे 61 विधानसभा सीटों को फोकस में रखा गया है। 19 व 20 फरवरी को सीएम चौहान यहां आधा दर्जन चुनावी सभा संबोधित करने वाले हैं। इसके उपरांत मुख्यमंत्री चौहान 21 या 22 फरवरी को कुंडलपुर जाएंगे और पंच कल्याण महोत्सव में शामिल होकर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद लेंगे। इसके पहले सीएम 16 फरवरी बुधवार को भोपाल में संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम ने भी संभाली कमान
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में जनसंपर्क और चुनावी सभाओं की कमान संभाली है। वे मंगलवार को बड़ौनी, झांसी, समथर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे और समाज की बैठकों में शामिल होंगे। इसके पहले कल भी उन्होंने बुंदेलखंड के झांसी में अलग-अलग स्थानों पर चुनावी सभा और डोर टू डोर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *