अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को निर्धारित समय पर अयोध्या पहुंचे। रामकथा पार्क के निकट अस्थाई हेलीपैड पर उतरकर वह सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने आराध्य की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। तदुपरांत वह रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करने गए। यहां भी उन्होंने आराध्य की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
पुनः मुख्यमंत्री योगी का काफिला टेढ़ीबाजार पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले रेलवे सम्पार 121 पर निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही निकट में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग व निर्माणाधीन दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

