भोपाल
कांग्रेस सरकार ने सरकारी कॉलेजों में आईएएस और आईपीएस की कोचिंग शुरू कराने के आदेश जारी किये थे। आदेश पर अमल होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नूतन कॉलेज में यूजी फाइनल और पीजी की छात्राओं को पीएससी की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए कोचिंग शुरू की गई है। हफ्ते में तीन दिन क्लास संचालित की जाती है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कॉलेज के प्रोफेसर छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। यहां पीएससी की कोचिंग इसी महीने शुरू गई है।
कोचिंग की अवधि तीन महीने रखी गई है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक 350 छात्राओं ने पीएससी की कोचिंग के लिए रुचि दिखाई थी। इसके बाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम और लिखित टेस्ट लिया गया, जिसमें 30 छात्राओं का चयन किया गया। प्राचार्य डॉ. प्रतिभा सिंह का कहना है कि 15 दिन पहले पीएससी की निशुल्क कोचिंग शुरू की गई है। कई ब्यूरोक्रेट्स भी पढ़ाने के लिए तैयार हैं। यह कोचिंग तीन महीने की होगी। इसके बाद अगले बैच के लिए छात्राओं का चयन होगा।

