Monday, December 1

मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की जांच करने के लिए होगा समिति का गठन : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की जांच करने के लिए होगा समिति का गठन : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री


जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति की नियुक्ति के प्रयोजन में प्राप्त हुए दस्तावेजों के परीक्षण के लिए एक समिति का गठन कर पूर्ण कार्यवाही की जाएगी।

श्री यादव शून्यकाल में विधायक श्री गुलाबचंद कटारिया, श्री फूलसिंह मीणा और श्री रामस्वरूप लांबा द्वारा इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे।

श्री यादव ने बताया कि कुलाधिपति, राज्यपाल सचिवालय से हाल ही में विभाग को मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन व नियुक्ति के संबंध में दस्तावेज प्राप्त हुए है। इसके अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह 20 अक्टूबर, 2007 से 1 फरबरी, 2020 तक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा रोड़, लखनऊ में नियमित प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे है।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रोफेसर की नियुक्ति का मामला गंभीर मुद्दा है, इसलिए इसमें समिति का गठन कर पूर्ण कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

इससे पहले श्री यादव ने अपने लिखित वक्तव्य में विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन व नियुक्ति प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अधिनियम की धारा 11(3)  के अनुसार कुलाधिपति राज्यपाल द्वारा कुलपति की नियुक्ति गठित सर्च कमेटी के माध्यम से राज्य सरकार के परामर्श पर की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *