Sunday, December 21

लगातार आधुनिकीकरण और सुधार हमारी प्राथमिकता – गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

लगातार आधुनिकीकरण और सुधार हमारी प्राथमिकता – गृह मंत्री डॉ. मिश्रा


भोपाल

प्रदेश में पुलिस विभाग को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है। आधुनिकीकरण की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। कार्य-प्रणाली में सुधार और बेहतर व्यवस्थाएँ प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सोमवार को ग्वालियर में 12 अराजपत्रित अधिकारी एवं 48 आरक्षकों के लिये निर्मित किये गये आवास गृह लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना संकट काल में अपने प्राणों की परवाह किये बगैर दिन-रात कर्त्तव्य निर्वहन किया। सरकार कर्मचारियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश में विभागीय कर्मचारियों को आवास संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये निरंतर आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में 10 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 60 आवास निर्मित कर लोकार्पित किये गये हैं। प्रत्येक आवास में पाइप-लाइन के जरिये गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। परिसर में भू-जल संरक्षण, छायादार वृक्ष एवं बाउण्ड्री-वॉल जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

लोकार्पण समारोह में पुलिस महानिदेशक चंबल श्री राजेश चावला, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर श्री राजेश हिंगणकर एवं पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री विनायक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और उनके परिजन मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *