Friday, January 16

कर्नाटक में कोरोना का तांडव, पिछले 24 घंटे में मिले 48049 नए केस, अकेले बेंगलुरु में 30 हजार के करीब नए मामले

कर्नाटक में कोरोना का तांडव, पिछले 24 घंटे में मिले 48049 नए केस, अकेले बेंगलुरु में 30 हजार के करीब नए मामले


बेंगलुरु
कोरोना महामारी की तीसरी लहर में कर्नाटक के अंदर कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल जारी है। हर दिन इस राज्य में कोरोना के केस बढ़कर सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तो कर्नाटक में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।
 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। बेंगलुरु में आज कोरोना के 29,068 नए केस सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हो गई है। कर्नाटक में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,23,143 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 19.23 प्रतिशत दर्ज किया गया है। तमिलनाडु में आज 33 मरीजों की हुई मौत कर्नाटक जैसे ही स्थिति तमिलनाडु और महाराष्ट्र की है। इन राज्यों में भी कोरोना के केस बहुत अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तमिलनाडु 29,870 नए मरीज मिले, जबकि 33 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। राजधानी चेन्नई के अंदर ही 7,038 नए मामले मिले हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 21684 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
 वहीं एक्टिव केस की संख्या 187358 है। महाराष्ट्र का कोरोना अपडेट वहीं बात करें महाराष्ट्र की तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के अंदर 48270 नए मामले मिले हैं, जबकि 52 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 42391 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 264388 है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 2343 नए मरीज भी मिले हैं। केरल का कोरोना अपडेट कोरोना का आंकड़ा केरल में भी बहुत अधिक डराने वाला है। केरल में पिछले 24 घंटे के अंदर 41668 नए केस मिले हैं, जबकि 33 मरीजों की मौत हो गई है। केरल में एक्टिव केस की संख्या 223548 है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *