Sunday, December 28

10वीं के छात्र पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

10वीं के छात्र पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार


रायपुर

तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में अपराधी पुलिस की चौकस सुरक्षा व्यवस्था को धर्ता दिखा वारदात को अंजाम दे रूचिकर हो रहे हैं । गुरूवार को दोपहर में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया राजधानी के सबसे पॉश क्षेत्र में 10 वीं के छात्र पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस हमलावर आरोपियों की तलाश कर रही है।

]उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान है जहां पर फटते ही शिक्षण प्रारंभ हो जाता है। सुबह से लेकर रात 9 बजे तक कोचिंग सेंटर चलते हैं। बताया जाता है कि छात्र पर हमला बाइक सवार लोगों ने किया है। 10वीं कोचिंग कक्षा में पढ?े वाले छात्र पर बाइक सवार 3 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रीय हो गई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। छात्र पर हमले का कारण अज्ञात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *