Friday, January 16

प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालो पर दिल्ली पुलिस ने 2 महीने में काटे 1 लाख से ज्यादा चालान

प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालो पर दिल्ली पुलिस ने 2 महीने में काटे 1 लाख से ज्यादा चालान


नई दिल्ली
दिल्ली में वायु प्रदूषण के बिगड़ते स्तर के बीच प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो महीनों में 1,08,004 चालान जारी किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के विंटर एक्शन प्लान को लागू करने के लिए यह कार्रवाई की गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो महीने में एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक कुल चालान में से 32,343 बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र वाले वाहन मालिकों को जारी किए गए, जबकि अवधि पूरी कर चुके वाहनों के संबंध में कुल 1,866 चालान जारी किए गए और 1,104 पुराने वाहन जब्त किए गए। दस साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर रोक है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ए.के. सिंह ने कहा कि पीयूसी नहीं रखने वालों और निर्धारित अवधि से पुराने पेट्रोल और डीजल वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आंकड़ों के मुताबिक, पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर 61,153 चालान और 1,39,113 नोटिस जारी किए गए जबकि 14,848 वाहनों को क्रेन से उठाकर ले जाया गया।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया। फरीदाबाद में एक्यूआई 296, गाजियाबाद में 288, गुरुग्राम में 174 और नोएडा में एक्यूआई 273 दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक के एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान रविवार को मौसम के सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार शाम या रात तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *