कांकेर। जनसेवा संगठन के अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदेश भर के करीब 300 नक्सल पीड़ित परिवार शनिवार को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचकर, निर्धारित धरना प्रदर्शन में बैठ गये हैं। उन्होने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर नक्सल पीड़ित परिवार को मिलने वाली सुविधाएं देने की मांग करेंगे। जनसेवा संगठन के सदस्य धीरेन्द्र साहू जिला उत्तर बस्तर कांकेर ने बताया कि पखांजूर निवासी नक्सल पीड़ित 15 परिवार भी जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
जनसेवा संगठन के अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राज्य में 50 हजार से ज्यादा नक्सल प्रभावित परिवार हैं। उन्हें पुनर्वास नीति के तहत पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी, आर्थिक सहायता राशि, मकान, बसपास, राशनकार्ड, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य बीमा कॉर्ड, नक्सल पीड़ित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए दुकान और जमीन के बदले जमीन देने का प्रावधान है। लेकिन अधिकांश लोगों को कोई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
जनसेवा संगठन के उपाध्यक्ष किशोर सेठिया और सदस्य धीरेन्द्र साहू जिला उत्तर बस्तर कांकेर नक्सल पीड़ित परिवार को आवासीय नजूल प्लॉट विषय संबंध में बताया कि नक्सली पीड़ित आवेदक/अवेदिकयों द्वारा तहसील मुख्यालय पखांजूर में आवासीय भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है, पीड़ित का नाम श्रीमती उर्मिला बागची पीव्ही.133, पिपसा हजारी पी.व्ही. 03 शारदा नगर, विद्या नगर असीम विश्वास पीव्ही.42, अनिमा भवाल पीव्ही 55, समीर बरोई पीव्ही.03, शारदा नगर लक्ष्मण सरकार पीव्ही.03, शारदा नगर दीपंकर बिस्वास पीही.35, अर्चना दत्ता तहसील पखाजूर नया बाजार, छाया कुण्डू पखांजूर, उज्वला सरकार पीव्ही.03, शारदा नगर ब्रजवती पवार बान्दे बलीगढ़, पूर्णिमा बिस्वास बान्दे पीव्ही.109, अंजली हालदार कापसी, करुणा डाकुया पीव्ही. 34 प्रेमनगर, चंदा देशलहार पखांजूर के नाम शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली में धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता प्रदान किया है।

