Friday, January 16

दिवाली के चलते ट्रेनों में जगह मिल पाना मुश्किल

दिवाली के चलते ट्रेनों में जगह मिल पाना मुश्किल


रायपुर

दिवाली के चलते अब लोगों का आना जाना अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा जिसके चलते ट्रेनों में जगह मिल पाना मुश्किल है। रायपुर से होकर दिल्ली मुंबई पुणे यूपी बिहार मध्यप्रदेश से लेकर और भी जगहों पर जा पाना तभी संभव है जब पहले से बर्थ व टिकट आरक्षित हो। लगभग सभी ट्रेनों में 5 नवंबर तक सीटें बुक हो गईं हैं। दिवाली के बाद छठ पूजा है, इसलिए नवंबर के पहले सप्ताह के बाद ही सीटें खाली मिल रही हैं। अभी बनारस, रांची, पटना, सासाराम, औरंगाबाद या मुंबई-दिल्ली कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। किसी भी ट्रेन में किसी भी तारीख का रिजर्वेशन करवाने पर वेटिंग नंबर ही मिल रहा है। लेकिन कुछ सब्र कर सकते हैं तो रायपुर से इन सभी प्रमुख शहरों के लिए इतनी बसें चल रही हैं कि उसमें आसानी से सीट मिल जाएगी और त्योहार पर घर पहुंच सकते हैं।

हालांकि यात्रियों के पास तत्काल कोटे की टिकट के अलावा बसों का विकल्प बचा है। अधिकारियों के अनुसार सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच इक्का-दुक्का तारीखों को छोड़कर किसी भी तारीख में सीट खाली नहीं है। रायपुर में बड़ी संख्या में उत्तर-भारत के लोग रहते हैं। इन राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें हैं, लेकिन त्योहार के समय में लंबी वेटिंग रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *