Monday, December 29

पदभार संभालने के 7 दिन बाद ही गोद ली गई बेटी से जिला कलेक्टर राजन विशाल ने की मुलाकात

पदभार संभालने के 7 दिन बाद ही गोद ली गई बेटी से जिला कलेक्टर राजन विशाल ने की मुलाकात


जयपुर
 जिला कलेक्टर राजन विशाल ने सोमवार को गोद ली गई बेटी अमिता टाक से मुलाकात कर उसे आगे पढ़ने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया ।

  इसके साथ ही उन्होंने चॉकलेट मिठाई नए कपड़े आदि उपहार भी दिए जिससे अमिता बहुत ही खुश थी ।

जिला कलेक्टर राजन विशाल ने कक्षा 10 में पढ़ रही अमिता से उसके आगे की भविष्य ,पढ़ाई करियर, विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भाग लेने रहने खाने, आदि के बारे में ढ़ेर सारी बातें की साथ ही कहा कि वह विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और और कहा कि जब भी पढ़ो तो मन से पढ़ो और उसका सार भी लिखो अमिता जिला कलेक्टर राजन विशाल से मुलाकात कर बहुत ही खुश नजर आ रही थी अमिता ने कहा कि कि मुझे जिला कलेक्टर से मिलकर बहुत ही खुशी हो रही है और मैं खुद को बहुत ही आत्मविश्वास से भरी हुई महसूस कर रही हूं।

गौरतलब है कि गांधीनगर बालिका विद्यालय में कक्षा 10 की छात्र अमिता को 7 साल पहले तत्कालीन कलेक्टर द्वारा आपकी बेटी योजना के तहत गोद लिया गया था ।

जिला कलेक्टर राजन विशाल ने उपखंड अधिकारी( उत्तर )मनीष फौजदार को अमिता की परवरिश के साथ-साथ हॉस्टल में आ रही कठिनाइयों के भी निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *