Tuesday, December 30

धरना स्थल के कारण जाम से सराफा बाजार व रहवासी हो रहे परेशान – हरख

धरना स्थल के कारण जाम से सराफा बाजार व रहवासी हो रहे परेशान – हरख


रायपुर
पिछले दिनों कलेक्टर सौरभ कुमार के आश्वासन के बाद भी बुढ़ातालाब धरना नहीं हटाया जा रहा है। रोजाना धरना प्रदर्शन करने के कारण सराफा बाजार में भीड़ की स्थिति निर्मित हो जा रही है और इस भीड़ के कारण सभी कारोबारी और निवासी परेशान है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा भी सहयोग नहीं किया जा रहा है। इन सब से परेशान होकर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने एक बार फिर से कलेक्टर सौरभ कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को पत्र लिखकर धरना स्थल को यहां से हटाने की मांग की है।

अध्यक्ष मालू ने कलेक्टर सौरभ कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सौंपे गए ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 14 दिसंबर को रायपुर सराफा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुढ़ातालाब धरना स्थल को अनियंत्रित करने के लिए मुलाकात किया था, इस दौरान धरना को हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक धरना स्थल को हटाया नहीं गया है। धरना स्थल पर रोजाना ही प्रदर्शन होने के कारण ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमा जाता है। जब प्रदर्शनकारी उग्र हो जाते है तो पुलिस प्रशासन के द्वारा सप्रे स्कूल के सामने बेरीगेड्स करके दीवाल बनाकर रास्ते को बंद कर दिया जाता है और यहीं से यातायात अस्त-व्यस्त हो जाता है।

गणेश मंदिर की ओर और कोतवाली चौक से वाहनों का जाना – जाना शुरू हो जाता है और सराफा बाजार में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जो देर शाम तक जारी रहता है। इस कारण कई बार विवाद की स्थिति तक निर्मित हो जाती और फिर से घंटों जाम लग जाता है। इन सबसे ज्यादा परेशान सराफा कारोबारियों के साथ ही यहां निवासरत आम नागरिक हो रहे है।

श्री मालू ने बताया कि पहले एक – दो घंटे जाम लगता था जैसे-तैसे सराफा कारोबारी व निवासरत आम नागरिक जूझ लेते थे लेकिन वर्तमान में रोजाना लग रहे जाम से सभी परेशान हो गए है और इस कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है साथ ही सराफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है, यह अत्यंत चिंतनीय विषय है। मालू ने कलेक्टर सौरभ कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से बुढ़ातालाब धरना स्थल को जल्द ही उचित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *