Friday, January 16

मध्य प्रदेश से होकर जाने वाली आठ ट्रेनों को एक महीने के लिए निरस्त कर दिया गया

मध्य प्रदेश से होकर जाने वाली आठ ट्रेनों को एक महीने के लिए निरस्त कर दिया गया


भोपाल
गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए आप राजस्थान या दक्षिण भारत या उत्तर भारत का कोई टूर बना रहे हैं तो ध्यान रखिए। मध्य प्रदेश के भोपाल और भोपाल रेल मंडल के अन्य स्टेशनों से होकर जाने वाली करीब आठ ट्रनों को रेलवे ने एक महीने के लिए निरस्त कर दिया है। आप टूर प्लान करने के पहले इन ट्रेनों के बारे पता कर लें और फिर गर्मी की छुट्टियों का प्रोग्राम बनाएं।  रेलवे ट्रेक की मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए रेलवे द्वारा बढ़े स्तर पर काम किया जा रहा है। इसके लिए कई यात्री ट्रेनों को एक महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है। भोपाल मंडल से होकर जाने वाली करीब आठ ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से ही निरस्त कर दी गई हैं जिससे उनका संचालन नहीं हो सकेगा।  भोपाल रेल मंडल द्वारा प्रभावित ट्रेनों के बारे में बताया जा रहा है और उनकी निरस्त होने की अवधि की जानकारी दी है।  

पढ़िये कौन-कौन सी ट्रेनें इससे प्रभावित हैं और कब तक उनका संचालन निरस्त रहेगा।
1. गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस: कोरबा स्टेशन से 23 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन भोपाल सुबह छह बजे आती थी।
2. गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस: अमृतसर से 23 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन भोपाल शाम छह बजे आती थी।
3. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी ( सप्ताह में दो दिन): बिलासपुर स्टेशन से 25, 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17, 23 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन भोपाल सुबह साढ़े आठ बजे आती थी।
4. गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर ( सप्ताह में दो दिन): भगत की कोठी स्टेशन से 28, 30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19,  21, 26 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर शाम पौने आठ बजे आती थी।
5. गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर ( सप्ताह में दो दिन): बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 5, 7, 12,14, 19, 21 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे आती थी।
6. गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर ( सप्ताह में दो दिन): बीकानेर स्टेशन से 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन भोपाल रात पौने आठ बजे आती थी।
7. गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन ( सप्ताह में पांच दिन): विशाखापट्टनम स्टेशन से 26, 27, 28, 30 अप्रैल 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई  तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर सुबह छह बजे आती थी।
8. गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम ( सप्ताह में पांच दिन): निजामुद्दीन स्टेशन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24 मई तक के लिए निरस्त। यह ट्रेन शाम पौने आठ बजे आती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *