Saturday, December 27

विभागीय परीक्षा से बच रहे इंजीनियर

विभागीय परीक्षा से बच रहे इंजीनियर


भोपाल
लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री और उपयंत्री विभागीय परीक्षाओं में शामिल होने से बच रहे है। विभाग के प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने अफसरों को फरमान जारी किया है कि परीक्षा में अनिवार्य रुप से शामिल हों, यदि वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते है तो इनकी परिवीक्षा समाप्ति होगी और वेतन निर्धारण संबंधी कठिनाई के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

प्रमुख अभियंता ने सभी परियोजना संचालक परियोजना क्रियान्वय इकाई लोक निर्माण विभाग और सभी मुख्य अभियंता सभी अतिरिक्त परियोजना संचालक, सभी अधीक्षण यंत्री, सभी कार्यपालन यंत्री, सभी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू को निर्देशित किया है कि विभाग में वर्ष 2010 के पूर्व एवं 2010 के बाद नियुक्त समस्त  सहायक यंत्री  सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी, उपयंत्री सिविल एवं विद्युत यांत्रिकी  को विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। देखने में यह आया है कि अधिकांश सहायक यंत्री और  उपयंत्री विभागीय परीक्षा में सम्मिलित होंने में अनिच्छुक रहते है। उन्होंने इन सभी अधिकारियों को कहा है कि  वे सभी उनके अधीन पदस्थ दोनो श्रेणी के अधिकारियों को अपने स्तर से विभागीय परीक्षा में सम्मिलित होंने के लिए निर्देशित करे। निर्देश देने के बाद भी यदि वे परीक्षा में शामिल नहीं होते है तब इनकी परिवीक्षा समाप्ति और वेतन निर्धारण संबंधी कठिनाई के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होेंने अधिकारियों से कहा है कि सभी सहायक यंत्री और उपयंत्री के ध्यान में यह बात लाई जाए जिससे कि वे आगामी माह में होें वाली विभागीय परीक्षा में अनिवार्य रुप से सम्मिलित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *