Monday, January 19

शराब बिकवाने के आरोपी थानेदार के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, पटना समेत कई शहरों में रेड

शराब बिकवाने के आरोपी थानेदार के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, पटना समेत कई शहरों में रेड


 वैशाली

बिहार के वैशाली जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की एक अहम खबर आ रही है। जिले में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कार्रवाई चल रही है। वैशाली थाना के अध्यक्ष संजय कुमार के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापामारी जारी है। वैशाली में थानेदार के सरकारी आवास और कार्यालय में छापामारी हो रही है। जानकारी मिल रही है कि संजय कुमार के पटना और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर भी आर्थिक अपराध इकाई का रेड चल रहा है। पटना में संजय कुमार के  रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभिमन्यू नगर स्थित आवास कश्यप ग्रीन सिटी के ब्लॉक-सी, फ्लैट नं. 701 में छापा चल रहा है। औरंगाबाद में रफिगंज थाना के हाजीपुर गांव में संजय कुमार का पैत्रिक आवास है। वहां भी रेड चल रहा है।

थानेदार संजय कुमार पर शराब माफिया से अवैध सांठगांठ रखते हुए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। उनके खिलाफ इकोनामिक ऑफेंस यूनिट में एफ आई आर दर्ज है। ईओयू थाने में कांड संख्या 10/2022 दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर यह छापेमारी चल रही है। सुबह 9:00 बजे से थानेदार के सभी ठिकानों पर रेड किया जा रहा है। बरामदगी को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है।  सुरक्षा को लेकर मौके पर पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *