Sunday, December 21

कांग्रेस में प्रत्याशियों को पांच साल का हिसाब देने में छूट पसीने

कांग्रेस में प्रत्याशियों को पांच साल का हिसाब देने में छूट पसीने


हल्द्वानी
सोशल मीडिया और पर्यवेक्षकों के सामने खुद को टिकट का हकदार बता रहे 85 फीसदी कांग्रेस नेताओं के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। आवेदन की शर्तों ने दावेदारों के पसीने छुड़ा दिए हैं। कई दावेदारों को अपने पिछले 5 साल के काम ढूंढने से भी नहीं मिल रहे। जिले की 6 विधानसभा सीटों में दावेदारी पेश कर रहे 55 में से केवल 8 नेता ही आवेदन की शर्तें पूरी कर सके हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की मानें तो नैनीताल, भीमताल और रामनगर सीट पर फॉर्म लिए तो गए हैं। जमा एक भी नहीं हुआ है। दो बार पर्यवेक्षकों के माध्यम से आवेदन लेने और एक बार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा होने के बावजूद कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। प्रत्येक विधानसभा सीट पर आधा दर्जन और कइयों पर एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने बेचैनी बढ़ाई हुई है।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू की।  

जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल की ओर से 2 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया। आवेदक को बैंक के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्मेट की शर्तों के अनुरूप आवेदन करना है। पूर्व में अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 दिसंबर तक कर दिया गया। जिले में शुक्रवार यानी नोटिफिकेशन जारी होने के नौ दिन बाद भी महज 8 दावेदारों ने ही सभी शर्तें पूरी कर आवेदन जिला व महानगर कमेटी का उपलब्ध कराया है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *