Monday, December 29

नोएडा प्राधिकरण को आज पूरी तरह से बंद कराएंगे किसान, रहेगी अनिश्चितकालीन बंदी

नोएडा प्राधिकरण को आज पूरी तरह से बंद कराएंगे किसान, रहेगी अनिश्चितकालीन बंदी


नोएडा
किसान सोमवार को नोएडा प्राधिकरण को पूरी तरह से बंद कराएंगे। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी व आम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया जाएगा। यह बंदी अनिश्चितकालीन रहेगी। इसके लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान 95 दिन से धरना दे रहे हैं। करीब 20 दिन से यह धरना दिन-रात सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय के सामने चल रहा है। इससे पहले सेक्टर-5 हरौला के बारात घर में चल रहा था। सोमवार से प्राधिकरण को पूरी तरह बंद कराने के लिए रविवार को आधा दर्जन गांवों में जाकर किसानों ने पंचायत की। पंचायत में लोगों से अपील की गई कि वे सोमवार को अधिक संख्या में प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने बताया कि सोमवार से प्राधिकरण को पूरी तरह से बंद कराया जाएगा। अब कार्यालय तभी खोलने दिया जाएगा जब मांगें मान ली जाएंगी।

मांगों लेकर बीते समय में किसानों की मुलाकात मंत्री से लेकर आला अधिकारियों तक से हो चुकी है इसके बावजूद किसान झुकने को तैयार नहीं हैं। किसानों का कहना है कि बैठक में मांगें पूरा करने के बजाए सिर्फ आश्वासन देते हैं। बीते समय में किसानों की नोएडा प्राधिकरण स्तर पर ओएसडी, एसीईओ, सीईओ पर बात हुई। शुक्रवार को औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल के साथ भी किसानों की बैठक हुई थी। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह व सांसद डॉ महेश शर्मा के सामने भी किसान अपनी मांग रख चुके हैं। लखनऊ में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना व अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार से भी किसान मिलकर आ चुके हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *